New Year 2026: यहां देखिए साल 2026 का सबसे पहला सूर्योदय, घूमने के लिए भी है परफेक्‍ट, जानें कैसे पहुंचें

You are currently viewing New Year 2026: यहां देखिए साल 2026 का सबसे पहला सूर्योदय, घूमने के लिए भी है परफेक्‍ट, जानें कैसे पहुंचें

2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है और लोग नई उम्मीदों, आशाओं के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. नए साल को लेकर हर किसी में गजब की एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. जहां कुछ लोग अपने घर में फैमिली के साथ न्यू ईयर मनाते हैं तो कुछ पार्टी करते हैं. वहीं बहुत से लोग प्रकृति की गोद में नदी, पहाड़, समुद्र किनारे या हरियाली भरी जगह पर अपना नया साल सेलिब्रेट करते हैं. वहीं कैसा हो अगर आप ऐसी जगह नया साल मनाएं जहां 2026 में सबसे पहले सूर्योदय हो. तो आइए जानते हैं कि भारत में नए साल पर सबसे पहले सूर्योदय कहां होगा.

देश में सबसे पहले सूर्योदय कहां होगा?

अगर नए साल यानी 2026 में सबसे पहले सनराइज देखना है तो आपको डोंग गांव जाना होगा. ये गांव भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में है. पर्यटकों के लिए ये बेहद खास जगह है, क्योंकि प्राकृतिक नजारे भी कमाल के होते हैं.

दरअसल, भारत में सबसे पहले डोंग गांव में सूरज की किरणें पड़ती हैं. इसके पीछे की वजह इस गांव की भौगोलिक स्थिति है. बता दें कि सूर्य पूर्व दिशा से उगता है और डोंग गांव ऊंचाई पर स्थित देश के सबसे पूर्वी हिस्से में पड़ता है. यही कारण है कि यहां पूरे देश से करीब एक से सवा घंटे पहले सूर्योदय हो जाता है. इसलिए अगर यहां सनराइज देखना है तो आपको 4 बजे से पहले ही जागना होगा, क्योंकि साढ़े चार से लेकर साढ़े पांच के बीच मौसम के मुताबिक सनराइज हो जाता है.

कैसे पहुंचे डोंग गांव?

डोंग गांव पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले असम (गुवाहाटी या डिब्रूगढ़) पहुंचना होगा. यहां पहुंचने के लिए आप फ्लाइट या ट्रेन ले सकते हैं. जिसके बाद आपको यहां से अंजॉ जिला के मुख्यालय तेजू के लिए रोड से ट्रैवल करना होगा, जिसके लिए आप बस या फिर टैक्सी ले सकते हैं. इसके आगे वालॉन्ग है यहां से आप कुछ देर की ट्रैकिंग करके डोंग पहुंचेंगे. डोंग गांव ही वो जिला है जहां पर आप 2026 का सबसे पहला सनराइज देख सकते हैं. ट्रैक करके जाना भी आपके लिए यहां शानदार एक्सपीरियंस रहेगा.